-
Advertisement
पेरिस डायमंड लीग में मुरली श्रीशंकर की लंबी छलांग, तीसरे नंबर पर रहे
पेरिस। भारत के स्टार लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर (Murli Shrishankar) ने पेरिस डायमंड लीग (Paris Diamond league) में 8.09 मीटर की छलांग के साथ पहली बार तीसरा स्थान हासिल किया। श्रीशंकर यह करिश्मा करने वाले तीसरे भारतीय है। उनसे पहले ओलिंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा ही डायमंड लीग में पोडियम स्थान हासिल किए हैं।
तेज हवा ने किया परेशान
विपरीत दिशा से तेज हवा के बावजूद राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) के रजत पदक विजेता श्रीशंकर ने शुक्रवार रात अपने तीसरे प्रयास में दिन की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई। उनका 8.09 मीटर का प्रयास मौजूदा सत्र के उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.18 मीटर से कम था। उन्होंने पिछले महीने यूनान में इस दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 8.36 मीटर है जो पिछले साल आया था। ओलिंपिक चैंपियन और विश्व रैंकिंग के शीर्ष खिलाड़ी यूनान के एम. टेंटोग्लू श्रीशंकर से महज चार मीटर बेहतर प्रदर्शन के साथ पहले स्थान पर रहे। विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता स्विट्जरलैंड के साइमन एहमर (स्विट्जरलैंड) 8.11 मीटर की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
सभी प्रयास फाउल रहे
श्रीशंकर के सभी प्रयास क्रमश: 7.79, 7.94, 8.09, फाउल, 7.99 मीटर और फाउल मीटर रहे। वह तीसरे दौर के बाद शीर्ष पर पहुंच गए थे लेकिन एहमर और टेंटोग्लू ने इसके बाद उन्हें पछाड़ दिया। भारतीय खिलाड़ी हालांकि क्यूबा के ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता मेकेल मासो (7.83 मीटर के साथ छठा स्थान) और स्वीडन के विश्व नंबर चार खिलाड़ी थोबियास मॉन्टलर (7.82 मीटर के साथ सातवें) से आगे रहा। ओलिंपिक चैम्पियन चोपड़ा भाला फेंक में मौजूदा डायमंड लीग चैम्पियन है। वह इस सत्र में दोहा चरण में शीर्ष स्थान पर रहे थे।
यह भी पढ़े:धर्मशाला में शुरू हुआ डे-नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट