-
Advertisement
यूपी के बलिया में रहस्यमयी बीमारी से 57 लोगों की मौत
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया (Balia) में भीषण गर्मी के बीच एक रहस्यमयी बीमारी (Suspecious Disease) ने अभी तक 57 लोगों की जान ले ली है। पहले यह माना जा रहा था कि इन मौतों का कारण तेजी गर्मी (Intense Heat) और लू लगना है, क्योंकि सभी मरीजों के लक्षण उसी तरह के थे। लेकिन अब बताया जा रहा है कि इन मौतों के पीछे कोई रहस्यमयी बीमारी हो सकती है। मरीजों के यूरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट और अन्य जांच करवाई जा रही हैं।
अधिकारियों का कहना है कि इलाज के लिए आ रहे ज्यादातर मरीजों को पहले सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत आ रही है। इसके बाद बुखार आ रहा है। स्वास्थ्य निदेशक (Health Director) लखनऊ डॉ एके सिंह ने कहा कि इलाज के लिए बहुत से मरीज डर और दहशत के मारे अस्पताल पहुंचे हैं। भर्ती किए गए अन्य मरीजों में वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें पहले से कोई बीमारी थी। हम सैंपल ले रहे हैं, उसके बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
मौत की वजह गर्मी नहीं
लखनऊ (Lucknow) से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी बलिया में मरीजों की मौत की वजह की जांच करने के लिए पहुंची है। निदेशक (संचारी रोग) डॉ ए के सिंह और निदेशक (मेडिकल केयर) के एन तिवारी ने रविवार को बलिया जिला अस्पताल में वार्डों का निरीक्षण किया, उन्होंने गर्मी की वजह से मौतें होने से इनकार किया है। अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद डॉ ए के सिंह ने कहा कि मौतों की संख्या चिंताजनक है, लेकिन ज्यादातर मामलों में अस्पताल में भर्ती होने के कुछ घंटों के भीतर मौतें हुईं। सिंह ने कहा, ज्यादातर मामलों में, भर्ती करने के दो से 6 घंटे के बीच मौत हुई। हमारे मेडिकल स्टाफ को मरीजों को स्थिर करने या जरूरी टेस्ट कराने के लिए पर्याप्त समय तक नहीं मिल सका।
यह भी पढ़े:खेल-खेल में कार का दरवाजा किया लॉक, 3 बच्चों की मौत