-
Advertisement
लडभड़ोल में घरों में घुस गया मलबा, दहशत में यूं गुजरी लोगों की रात
लडभड़ोल क्षेत्र में बीते शुक्रवार से हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी कहर बरपाया है।जहां क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर है।वहीं कई जगहों पर नुकसान भी हुआ है।आपको बता दें कि लडभड़ोल क्षेत्र की काफी अधिकांश सड़कें बंद बताई गई हैं।वहीं लडभड़ोल क्षेत्र के खददर-बल्हडा में भारी बारिश के कारण नाले का सारा मलबा घर में जा घुसा है।वहीं सियूण में घर का सारा ढंगा नीचे लैंडस्लाइडिंग की वजह से सड़क पर आ गिरा है।लडभड़ोल क्षेत्र की सड़कों की बात की जाए तो सड़कों में बैजनाथ-कांडापतन,लडभड़ोल-सांडापतन सियूण-भराडपटट सडक बंद चली हुई है।