-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/06/Rope-Way.jpg)
भारी बारिश से रिटेनिंग वॉल टूटी, धर्मशाला स्काईवेज रोपवे का रास्ता हुआ बंद
धर्मशाला। धर्मशाला से मैक्लोडगंज (Mcleodgnj) तक स्काईवेज रोपवे (Skyways Ropeway) तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। भारी बारिश के कारण रोपवे तक जाने वाली सड़क के आसपास जो रीटेनिंग वॉल (Retaining Wall) बनाई गई थी, वह टूट गई है। इससे लोगों को रोपवे तक पहुंचने में भारी दिक्कत पेश आ रही है।
मूसलधार बारिश ने न केवल रीटेनिंग वॉल को तोड़ा है, बल्कि उस सड़क को भी बहा दिया है, जहां से होकर पर्यटक रोपवे तक पहुंचते हैं। धर्मशाला (Dharamshala) और मैक्लोडगंज में टूरिस्ट सीजन के चरम पर होने के समय यह हादसा पेश आया है। अब खतरा मल्टीलेवल पार्किंग और निर्माणाधीन बस स्टैंड पर मंडरा रहा है। अगर इसी तरह लैंडस्लाइड होता रहा तो धर्मशाला स्काईवे रोपवे के भवन, टैक्सी स्टैंड धर्मशाला व सार्वजनिक शौचालय को भी नुकसान पहुंच सकता है।
स्मार्ट पार्किंग के डंगे को भी नुकसान
धर्मशाला नगर निगम रोपवे के रास्ते को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग से भी बात की जा रही है। कुछ सड़कों में डंगें और कहीं-कहीं सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। धर्मशाला बस स्टैंड में एमसी और स्मार्ट सिटी की पार्किंग के पास डंगा भी डैमेज हुआ है।