-
Advertisement
Brisk walk /Against drugs/Governor
जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में डिप्टी मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में हजारों लोग नशे के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। नशे के खिलाफ आयोजित की गई बड़ी ब्रिस्क वॉक में केवल मात्र इस विधानसभा क्षेत्र से ही नहीं अपितु जिला भर से हजारों लोगों ने भाग लेकर नशे के खिलाफ आवाज बुलंद की है। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि इस ब्रिस्क वॉक में शामिल हुए। मां भगवती की विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण और शंखनाद के साथ साथ मशाल प्रज्ज्वलित करने के बाद राज्यपाल ने ब्रिस्क वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इतना ही नहीं उन्होंने नशे के खिलाफ शुरू की गई इस लड़ाई के लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पीठ भी थपथपाई। राज्यपाल ने कहा कि इस मुहिम के शुरू होने से उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी बल मिला है। जिस का सदुपयोग वह समाज को इस बुराई के खिलाफ जागरूक करने के लिए करेंगे। ब्रिस्क वॉक के आयोजन से पूर्व प्रदेश भर के प्रसिद्ध सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब मन मोहा।