-
Advertisement
Jal Shakti vibhag/Pure water/water quality monitoring system
प के घरों में जो पानी आता है वह कितना शुद्ध है इस बात का पता लगाना जरा कठिन है लेकिन बरसात के मौसम में यह जरूरी हो जाता है कि शुद्ध पानी ही पीया जाए। जलशक्ति विभाग की ओर से जो हमें पानी उपलब्ध करवाया जा रहा पानी पीने के योग्य है या नहीं इसका अब आसानी से पता लगाया जा सकेगा। पेयजल शुद्धता सुनिश्चित करने और लोगों को जागरूक करने के लिए जलशक्ति विभाग मंडल कार्यालय सुंदरनगर जल्द ही शहरी क्षेत्र में लगभग 25 से 30 लाख रुपये की लागत से रीयल टाइम वाटर क्वालिटी मॉनीटरिंग सिस्टम स्थापित किया जा रहा है।