-
Advertisement
महिला ने देवर, सास और ननद पर लगाए मारपीट के आरोप
हमीरपुर। जिला हमीरपुर के भोटा चौकी में एक महिला ने अपने देवर, सास और ननद पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं, पीड़ित महिला पर दूसरे पक्ष ने जाति सूचक शब्द कहने के आरोप जड़े हैं। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल डीएसपी हमीरपुर (DSP Hamirpur) रोहिन डोगरा से मिलने पहुंचा। यह मामला जमीनी विवाद का है।
पीड़ित महिला ने बताया कि बीते महीने की 4 तारीख को उसके देवर, सास और ननद ने गाली गलौज कर उससे मारपीट की है। महिला ने बताया कि उसके आस-पड़ोस के लोगों ने भी देवर व सास ननद को मारपीट करते हुए देखा है। इस पर भोटा में मामला दर्ज करवाया गया है। महिला ने बताया कि दूसरे पक्ष ने उन पर व महिला के पक्ष में उतरे ग्रामीणों पर बेबुनियाद जाति सूचक शब्द कहने के आरोप लगाए हैं, जो कि निराधार हैं। महिला ने डीएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े:कुल्लू: होटल वालों ने सरेराह नेपाली युवती को पीटा, मीडियाकर्मियों से भी मारपीट