-
Advertisement
हिमाचल में बारिश की तबाही ने डरा दिया रुबीना दिलैक को, कही यह बात
शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन (Rain, Flood and Landslide) के कारण आई तबाही से केवल बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के लोग चिंतित हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चिंता उन्हें है, जो हिमाचल से दूर रहते हैं और जिनका परिवार हिमाचल में बसता है। शिमला की रहने वाली रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) मुंबई में रहती हैं, लेकिन परिवार शिमला से 108 किमी दूर रहता है। हाल की बारिश ने रुबीना को तब डरा दिया था, जब उनका अपने परिवार से संपर्क नहीं हो पाया। उन्होंने अपनी परेशानी यूं बयां की है।
परिवार से टूटा संपर्क
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार, रुबीना दिलैक ने कहा, “टीवी पर विजुअल्स (Visuals of flood on TV) डरावने थे। कुछ दिन पहले जब कोई नेटवर्क नहीं था और मैं घंटों तक अपने परिवार से संपर्क नहीं कर सकी थी तो मुझे चिंता हुई, लेकिन भगवान का शुक्र है। मैं अपने माता-पिता से बात कर पा रही हूं और वो ठीक हैं, लेकिन मैं उनके लिए परेशान हूं।”
परेशान हैं रिश्तेदार
रुबीना दिलैक ने ये भी बताया कि शिमला में रहने वाले उनके कई रिश्तेदारों ने इस तबाही के बीच उनके माता-पिता के फार्महाउस में शरण मांगी है, जो शिमला से 108 किमी दूर उत्तर में बना है। एक्ट्रेस ने कहा, “हमारा घर पहाड़ों में नीचे की तरफ है, जो थोड़ी सिक्योरिटी देता है, लेकिन लैंडस्लाइड का कोई भरोसा नहीं है। भगवान का शुक्र है कि अब तक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है… मुझे उम्मीद है कि चीजें जल्द ही बेहतर हो जाएंगी।”
पीने के पानी की हुई दिक्कत
रुबीना दिलैक ने हिमाचल प्रदेश में पीने के पानी की कमी के बारे भी बताया। एक्ट्रेस ने कहा, “पीने के पानी की कमी है, क्योंकि शहर के मेन वाटर सोर्स में बाढ़ आ गई है। सरकार टैंकरों के माध्यम से लोगों को पानी की आपूर्ति कर रही है।”
घरों को लेकर परेशान हैं लोग
रुबीना ने शहर में बहुत ज्यादा कन्स्ट्रक्शन हो जाने के बार में बात करते हुए आगे कहा, “बहुत ज्यादा कन्स्ट्रक्शन हो गया है। अब भारी बारिश के कारण मिट्टी बहुत ढीली हो गई है। लोग अपने घरों को लेकर परेशान और चिंतित हैं।”
यह भी पढ़े:हिमाचल की आफत में फंसे रुसलान मुमताज ने शेयर किया डरावना वीडियो