-
Advertisement
जकातखाना के पास बैरिकेट्स से टकराई बाइक, एक की मौत
बिलासपुर। स्वारघाट थाना के तहत जकातखाना के पास एक तेज रफ्तार बाइक (Overspeed Bike) के बैरिकेट्स से टकरा जाने से उस पर सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोमवार को कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur Nerchowk Four lane) पर कैंचीमोड़ की तरफ से बाइक नंबर सीएच 01 बीवी-7812 पर दो युवक तेज रफ्तार जा रहे थे कि जकातखाना के पास सडक़ पर लगाए गए बैरिकेट्स से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त (Road Accident) हो गए। हादसे में बाइक चालक बलजीत सिंह (31) सुपुत्र मलकीयत सिंह निवासी गांव लगडाकरा, डाकघर लग बलमाणा, जिला कांगड़ा की मौत हो गई। बाइक के पीछे बैठा दूसरा युवक भूपेश (25) सुपुत्र देवेंद्र सिंह निवासी गांव जगोनी, तहसील रामपुर, जिला शिमला गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि पुलिस ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने के जुर्म में धारा 279, 337 व 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े:खड्ड में गिरी बाइक, 31 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत