-
Advertisement
विक्रमादित्य का पलटवार- उम्र हो गई है, घर पर आराम करें सुरेश भारद्वाज
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में आए सियासी बवाल के बीच वार और पलटवार का दौर जारी है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज (Suresh Bharwaj) के इस मुद्दे पर आए बयान पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने पलटवार करते हुए उन्हें अपनी उम्र को देखते हुए राजनीति से रिटायरमेंट (Retirement) लेकर घर पर आराम करने की सलाह दी है।
मीडिया के एक सवाल के जवाब में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुरेश भारद्वाज राजनीतिक रूप से रिटायरमेंट की ओर बढ़ चुके हैं। लेकिन फिर से पुनर्जीवित होने के लिए वे जिस तरीके की बयानबाजी कर रहे हैं, उनसे निवेदन है कि अब उनकी उम्र आराम करने की है। घर पर आराम करें। कांग्रेस पर इस तरह की बयानबाजी करने की आवश्यकता नहीं है। हमारे पास पूर्ण बहुमत की सरकार है, संगठन है। यदि कांग्रेस पार्टी में कोई मतभेद हैं तो चारदीवारी के अंदर बात होगी और हम मिलजुलकर आगे बढ़ेंगे।
जल्दी केंद्र से राहत राशि मिलेगी
विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा से भारी नुकसान हुआ है। पीडब्ल्यू विभाग को ही 200 करोड़ के करीब का नुकसान हुआ है। इसके अलावा अन्य विभागों को भी भारी नुकसान हुआ है। बीते 4 दिन से सीएम (CM Sukhu) और वे ऊपरी क्षेत्रों के दौरे पर थे। नुकसान का जायजा लिया और लोगों को फौरी राहत भी दी गई। प्रदेश को हुए नुकसान का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) भी हिमाचल (Himachal Pradesh) का दौरा करके गए हैं। नुकसान को लेकर आज भी उन्हें प्रस्ताव भेजे गए हैं और उम्मीद है कि जल्दी वहां से राहत राशि मिलेगी।