-
Advertisement
कुल्लू: दो गंभीर मरीजों को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर भेजा PGI
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड (Rain Flood and Landslide in Himachal) के कारण सड़कों के बंद होने का असर गंभीर रूप से बीमार (Serious Patients) मरीजों पर पड़ता दिख रहा है। मंगलवार को नेशनल हाईवे बंद होने के कारण यहां से 2 मरीजों को एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से चंडीगढ़ पीजीआई (PGI Chandigarh) एयरलिफ्ट किया गया। दोनों मरीजों के सिर में गंभीर चोट आई है, जिससे उन्हें आपात स्थितियों में एयरलिफ्ट करना पड़ा।
इनमें 62 वर्षीय यूडोन आगमों, रायसन निवासी को गिरने से और 28 वर्षीय जगवीर सिंह बिलासपुर निवासी को दुर्घटना के कारण सिर में चोट आई थी। दोनों मरीज कुल्लू (Kullu) में उपचाराधीन थे। एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचाराधीन 2 मरीज गंभीर रुप से बीमार थे। भारी बारिश के चलते कुल्लू-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे (Kullu Chandigarh NH) और वैकल्पिक रूट बाधित हैं। इसी को देखते हुए दोनों मरीजों को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है।