-
Advertisement
कोल डैम में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित निकाला, पांच घंटे चला रेस्क्यू अभियान
मंडी जिले में जल स्तर बढ़ने के कारण कोल डैम जलाशय में फंसे 5 वन कर्मियों सहित 10 लोगों को तकरीबन 9 घंटे के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। एनटीपीसी कोलडैम जलाशय के हाडाबोई स्थान पर लकड़ियों में ये 10 लोग फंस गए थे। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने मिलकर रात 10 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सुबह 3 बजे सभी को सुरक्षित निकाल कर ऑपरेशन पूरा किया। मौके पर डीसी मंडी अरिंदम चौधरी सहित डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार, डीएफओ सुकेत राकेश कटोच सहित पुलिस जवान मौके पर ही मौजूद रहे।
वन संपदा की जांच व रूटीन चैकिंग के लिए गए थे सभी
जाहिर है सुकेत वन मंडल के वन परिक्षेत्र कांगू के वन परिक्षेत्र अधिकारी बहादुर सिंह अपनी टीम के 4 अन्य सदस्यों के साथ एनटीपीसी जलाशय में बहकर आई वन संपदा की जांच व रूटीन चैकिंग के लिए रविवार दोपहर बाद निजी बोट के माध्यम से जलाशय में गए हुए थे । इसी बीच वापसी पर हाडाबोई तहसील निहरी के पास पानी में मौजूद लकड़ियों में फंस गए। साथ ही बोट में भी तकनीकी खराबी आ गई। घटना की सूचना उन्होंने डीएफओ सुंदरनगर को दी और मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मंडी जिला प्रशासन को सूचित किया गया। एनडीआरएफ सहित स्थानीय प्रशासन की टीम ने मिलकर रात 10 बजे एनटीपीसी कोलडैम के स्टीमर के माध्यम से पांच घंटों और अंधेरी रात में बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने कहा कि कोल बांध जल विद्युत परियोजना में वन विभाग के पांच कर्मचारियों सहित दस लोग फंस गए थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।