-
Advertisement
झलोगी टनल के पास नहीं खुलेगा चंडीगढ़-मनाली एनएच, तउणा गांव खतरे की जद में
मंडी। पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण मंगलवार रात को झलोगी के पास बंद हुआ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे आज नहीं खुल पाएगा। बुधवार सुबह मलबा हटाने के लिए मशीनरी तो मौके पर आ गई लेकिन पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला दिन भर जारी रहा। इस कारण मलबा हटाने का कार्य नहीं किया जा सका। अभी भी यहां पर पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है। गुरुवार को भी यदि यह मलबा नहीं गिरता तभी राहत कार्य शुरू हो सकता है। बड़े वाहन एक बार फिर से यहां पर फंस गए हैं जबकि छोटे वाहनों को मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग से समयानुसार भेजा जा रहा है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताय कि लगातार स्लाईडिंग होने के कारण मलबा हटाने में दिक्कतें आई। गुरुवार को फिर से मलबा हटाने का प्रयास किया जाएगा।
तउणा गांव पर मंडराया खतरा, घरों में आई दरारें
इस लैंडस्लाइड के कारण ग्राम पंचायत भटवाड़ी के तउणा गांव पर खतरे के बादल मंडरा गए हैं। यह स्लाइड ऊपर गांव तक पहुंच गया है और वहां पर घरों में दरारें आ गई हैं। ग्राम पंचायत भटवाड़ी की प्रधान दीक्षा शर्मा ने बताया कि एसडीएम बालीचौकी और तहसीलदार औट ने मौके पर आकर लोगों को घरों को खाली करके सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा है। प्रशासन ने गांव वालों को हरसंभव मदद की बात भी कही है। इस गांव में 15 से 20 घर प्रभावित हुए हैं।
फोरलेन का दूसरा हिस्सा होता ठीक तो नहीं आती दिक्कत
बता दें कि झलोगी के पास जहां यह लैंडस्लाईड हुआ है वहां पर अब फोरलेन बन चुका है। हालही में यहां पर फोरलेन की 5 टनलों और एक फ्लाईओवर को यातायात के लिए शुरू किया गया था। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण फोरलेन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। तभी से ही फोरलेन पर एकतरफा यातायात चलाया जा रहा था। यदि इसे समय रहते ठीक कर दिया गया होता तो आज यहां दिक्कत नहीं आती और ट्रेफिक सही ढंग से ल रहा होता। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने भी मौके पर आकर एनएचएआई, शाहपुरजी-पलौनजी और एफकॉन्स कंपनी के अधिकारियों को दोनों तरफ से यातायात को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group