-
Advertisement
हिमाचल में बेलगाम खनन माफिया पुलिस को भी नहीं बख्श रहा: जयराम
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य में अवैध खनन रोकने (Stop Illegal Mining) के सरकार के दावे के बावजूद खनन माफिया का काम बदस्तूर जारी है। अब वे उन्हें रोकने के लिए पहुंची पुलिस को भी नहीं बख्श रहे हैं। जयराम ने रविवार को जारी एक बयान में कांगड़ा (Kangra) के लंज स्थित पेयजल योजना हरिपुर और सिंचाई योजना लंज की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब पुलिस माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने पहुंची तो वे पुलिस के जवानों से ही भिड़ गये।
माफ़ियाओं ने खनन कर रही जेसीबी और ट्रैक्टर को सीज करने का जमकर विरोध किया। मामले को बढ़ता देख कार्रवाई पुलिस ने और फ़ोर्स बुलाई, तब जाकर खनन कर रहे माफिया को क़ाबू में किया जा सका।
सीएम खुद इस मामले को देखें
जयराम ठाकुर ने कहा कि लंज चौकी में ही दो महीने में खनन माफ़ियाओं (Mining Mafia) के खिलाफ मार-पीट, डराने-धमकाने के चार मामले सामने आ चुके हैं। जब पुलिस के साथ माफिया इस तरह का से बदसलूकी करेंगे तो आम जनता माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ आवाज़ कैसे उठाएगी। उन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि वह खुद इस मामले देखें और माफ़ियाओं पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करें। सीएम इन माफ़ियाओं को शह दे रहे लोगों पर भी अपना शिकंजा कसें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group