-
Advertisement
मंडी के सरोआ स्कूल के साइंस भवन का निर्माण कार्य ठप, लोगों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
मंडी। सीनियर सकेंडरी स्कूल सरोआ (Saroa) के साईंस भवन (Science Building) का निर्माण कार्य बीते एक साल से ठप पड़ा हुआ है। जिससे बच्चों को साईंस लैब (Science Building) और अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। बता दें कि 3 साल का समय बीत चुका है पर अभी तक 80 फीसदी काम ही पूरा हुआ है। काम करने वाले ठेकेदार ने इस कार्य को बीच मंझधार में छोड़ दिया है। प्रधानाचार्य रमेश चंद ने बताया कि उनके स्कूल (School) में 11वीं और 12वीं कक्षा में 28 बच्चे हैं जो साईंस विषय में पढ़ाई (Study) कर रहे हैं।
लोगों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
एसएमसी के प्रधान झाबे राम ने बताया कि उन्होंने कई बार लोक निर्माण विभाग (PWD) को निर्माण कार्य (Construction Work) शुरू करने को कहा लेकिन आज दिन तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। स्थानीय निवासी झाबे राम ने कहा कि अगर विभाग ने निर्माण कार्य को जल्दी शुरू नहीं किया तो फिर सभी लोग मिलकर सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन (Protest) करेंगे।
यह भी पढ़े:शिक्षक दिवस पर हरिपुरधार में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस जारी
12वीं कक्षा की छात्रा परिधि ठाकुर और 11वीं कक्षा के छात्र देवेंद्र कुमार ने बताया कि साइंस लैब (Science Lab) न होने के कारण उन्हें प्रैक्टिकल में दिक्कत आती है। इन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करके साईंस लैब को तैयार किया जाए।वहीं, लोक निर्माण विभाग जंजैहली के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।