-
Advertisement
प्रियंका गांधी के दौरे पर सियासत तेज़, विपक्ष बोला- रोना धोना बंद करे कांग्रेस
शिमला/मंडी । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आई आपदा के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) राज्य में पहुंची हैं। हालांकि उनके दौरे के बाद से सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। विपक्ष सुख सरकार (State Government) को घेर रहा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि आपदा के 2 महीने बीत जाने के बाद अब कांग्रेस का कोई बड़ा नेता प्रदेश की सुध लेने पहुंचा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने करोना जैसी महामारी का सामना किया और उसे समय प्रदेश की सारी आमदनी रुक गई थी तब भी भाजपा सरकार ने रोना नहीं रोया। मुख्यमंत्री सुखविंदर जी आप भी इस घड़ी में रोना मत रो।
उधर प्रदेश भाषा प्रवक्ता अजय राणा (Ajay Rana) ने भी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के दौरे पर सवाल उठाए हैं। उन्होने कहा कि उन्होंने कहां की आपदा के तुरंत बाद केंद्र सरकार द्वारा हजारों करोड़ रुपए की राशि प्रदेश को दी गई। उसी राशि की वजह से आज प्रदेश में सड़कों की हालत सुधरी है और प्रभावित परिवारों को भी राहत मिली है। लेकिन शायद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी और ना ही प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने उन्हें इस बात से अवगत करवाया। राणा ने कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश की महिलाओं व युवाओं से कई गारंटीयों के नाम पर कई वादे किए लेकिन आज तक एक भी गारंटी पूरी नहीं हो पाई। जिससे आज प्रदेश की महिलाएं व युवा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:आपदाग्रस्त लोगों को राहत चाहिए,सरकारी वादे नहीं; जमीन दे सरकार: जयराम