-
Advertisement
टांडा मेडिकल कॉलेज में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा 25 सितम्बर से
शिमला। कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में 25 सितंबर से ओपन हार्ट सर्जरी (Open Heart Surgery) की सुविधा मिलने लगेगी। यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने शुक्रवार को यहां कही। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस सुविधा के सफल संचालन के लिए अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशिएलिटीज शिमला के विशेषज्ञों का दल भी सहयोग करेगा। डॉ. शांडिल ने कहा कि हिमाचल सरकारी क्षेत्र में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा प्रदान करने वाले देश के चुनिन्दा राज्यों में शामिल है।
IGMC में हुई थी पहली ओपन हार्ट सर्जरी
उन्होंने कहा कि आईजीएमसी शिमला 2005 में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध करवाने वाला पहला संस्थान बना। इसके 18 वर्षों के उपरान्त आज भी उत्तर भारत के राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके विपरीत IGMC शिमला ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और प्रतिमाह यहां 20 से 25 ओपन हार्ट सर्जरी की जाती हैं तथा इनकी सफलता की दर 95 प्रतिशत से अधिक रही है।
यह भी पढ़े:अब घर बैठे होगा बिजली बिल का भुगतान, नया कनेक्शन भी मिलेगा