-
Advertisement
सिर्फ 9 घंटे में फतह की हिमाचल की सबसे ऊंची चोटी, राहुल ने रचा इतिहास
शिमला। शिमला के पर्वतारोही राहुल (रिकी माउंटेनियर) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने सिर्फ 9 घंटे में हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी रियो पुर्गिल (6816 मीटर) को फतह करने में (Shimla Man Rahul Reach The Summit Of Highest Peak Of Himachal Pradesh) कामयाबी हासिल की है। उन्होंने 19 सितंबर को चढ़ाई शुरु की। वे 20 सितंबर को बेस कैम्प से सीधे चोटी की ओर निकले और अकेले ही चोटी फतह कर ली।
वे ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने कहा कि चढ़ाई बेहद कठिन थी। उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा पर उन्होंने हार नहीं मानी और मंजिल की तरफ़ बढ़ते चले गए। राहुल इससे पहले भी रियो पुर्गिल (Reo Purgyil) को दो बार फतह करने की कोशिश कर चुके थे, परंतु ख़राब मौसम की वजह से उन्हें वापिस लौटना पड़ा था। इस बार मौसम ने भी उनका साथ दिया।
सातवां समिट राहुल के नाम
राहुल की बैकप टीम नाको बेस में थी। इस टीम में निकिता ठाकुर, साहिल मालिक, नवांग नेगी, और शिवराज शामिल थे, जो राहुल के साथ वॉकी-टॉकी पर संपर्क बनाए हुए थे। रियो पुर्गिल भारत की सबसे मुश्किल चोटियों में से एक है, जिसके अभी तक 6 समिट ही हुए हैं। सातवां समिट राहुल ने अपने नाम किया। राहुल ने बताया की रियो पुर्गिल का लास्ट समिट इसी साल NIMAS टीम ने और दूसरा आईटीबीपी ने फतह किया था। इससे पहले भी राहुल अपनी टीम व्हाइट एक्सपीडिशन के साथ मिलकर कई भारतीय चोटियों को फतह कर चुके हैं। उनका कहना हैं कि वे अपनी टीम के साथ मिलकर भारत में पर्वतारोहण को बढ़ावा देना चाहते है।