-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/09/indian-women-team-gave-easy.jpg)
महिला क्रिकेट में गोल्ड जीत भारत ने रचा इतिहास, श्रीलंका को 19 रन से हराया
हांग्जो। यहां हो रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मुकाबले (Match For Gold Medal In Women Cricket) में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत ने पहली बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। भारत ने सोमवार को हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में श्रीलंका को 19 रन से शिकस्त दी। भारत ने 117 रन का लक्ष्य रखा और जवाब में श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए।
श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन हसिनी परेरा (25) ने बनाए। नीलाक्षी डी सिल्वा ने 23 और ओशादी रणसिंघे ने 19 रन का योगदान दिया। इन तीनों को छोड़कर अन्य श्रीलंकाई प्लेयर 15 का आंकड़ा भी पार नहीं सकीं। कप्तान चमारी अटापट्टू 12 और अनुष्का संजीवनी 1 रन ही जुटा पाईं। भारत के लिए तितास साधु ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट चटकाए। दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और देविका वैद्य ने एक-एक शिकार किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए हैं। इस तरह श्रीलंका को 117 रनों का आसान लक्ष्य मिला है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर (Indian Team Won The Toss And Elected To Bat First) पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
मंधाना के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ाई
पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेफाली वर्मा 9 के निजी स्कोर पर आउट हुईं। इसके बाद स्मिति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभाला और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। मंधाना (Smriti Mandhana) के रूप में भारत को 89 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा, वह 46 रन पर आउट हुईं। मंधाना के आउट होने के बाद भारतीय टीम बुरी तरह लड़खड़ाई, ऋचा घोष 9, कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 और पूजा वस्त्राकर 2 के निजी स्कोर पर आउट हुईं। दूसरे छोर पर बैटिंग कर रही जेमिमा भी अंतिम ओवर में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में 42 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौटी।
यह भी पढ़े:एशियन गेम्स 2023: भारत ने जीता पहला गोल्ड मेडल, तिकड़ी ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
भारतीय महिला XI: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़।
श्रीलंका महिला XI: चमारी अथापथु (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, ओशादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, कविशा दिलहारी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी।