-
Advertisement
क्रिप्टोकरंसी जालसाजी मामलों की जांच के लिए बनेगी SIT, हिमाचल में विदेशों से ऑपरेट हो रहा चिट्टे का कारोबार
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon session of Himachal vidhansabha) का आज अंतिम दिन है।सदन की कार्रवाई दोपहर 2 बजे शुरू हुई। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)आज सदन में मौजूद नहीं है और उनकी अनुपस्थिति में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) सदन के नेता की भूमिका में है। प्रश्नकाल के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टोकरंसी जालसाजी (cryptocurrency fraud) के मामलों की जांच के लिए एसआईटी ( SIT)का गठन किया जाएगा। क्रिप्टो करंसी धोखाधडी के बढते मामलों की जांच के लिए डीआईजी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर जांच की घोषणा की है। इस एसआईटी का नेतृत्व डीआईडी उत्तरी रेंज अभिषेक दुल्लर करेंगे। उन्होंने कहा कि एसआईटी में अन्य विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा ताकि ऐसी सभी शिकायतों पर प्रभावी तरीके से जांच की जा सके। वैश्विक व राष्ट्रीय स्तर पर क्रिप्टो करंसी के मामलों में धोखाधडी लगातार बढ रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी पैसा कमाने की चाहत में लोग धोखेबाजों के ऐसे प्रलोभन का शिकार हो रहे हैं। प्रदेश में अब तक पुलिस के पास 56 शिकायतें आ चुकी हैं। छह मामलों में एफआईआर ( FIR) दर्ज हो चुकी हैं।इसी मुददे पर होशियार सिंह ने कहा कि क्रिप्टो करंसी की समस्या एक बहुत बडा घोटाला है जिसमें कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में लगभग 200 करोड रूपए की धोखाधडी हुई है। इस धोखाधडी में 425 लोग शामिल हैं। अकेले देहरा विधानसभा में क्रिप्टो करंसी के नाम पर 10 करोड रूपए लोगों से ठगे गए हैं। गरीब लोगों को 8 से 9 महीने में पैसा दोगुणा करने का लालच दिया जा रहा है और कांगडा, उना व हमीरपुर जिलों में बडी संख्या में लोग इसके शिकार हुए हैं।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बैठकर नशा तस्कर कर रहे कारनामा
कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी पूछे गए एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चिट्टे का कारोबार विदेशों से ऑपरेट हो रहा है। नशा तस्कर अफगानिस्तान और पाकिस्तान (Afghanistan and Pakistan) में बैठकर ड्रग डीलर के माध्यम से नशे की खेप हिमाचल के कोने कोने में पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस साल 1 जनवरी से 31 अगस्त तक पुलिस ने 11.50 किलो चिट्टा पकड़ा है। पिछले साल 7.82 किलो चिट्टे की खेप पकड़ी थी। जनवरी 2022 से 31 अगस्त 2023 तक 4445 आरोपियों को पुलिस ने नशे के साथ गिरफ्तार किया है। इस साल 1574 केस हो चुके है। इनमें 2136 पुरुष व 79 महिलाएं गिरफ्तार की गई है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल विधानसभा में कानून पारित कर केंद्र को भेजा गया है। इसमें 5 ग्राम से कम चिट्टा पकड़े जाने पर आरोपियों की जमानत रद्द करने का प्रावधान किया है। अभी ऐसे आरोपियों को जमानत मिल जाती है।
शराब की दुकानों से अभी तक 1301 करोड़ का राजस्व मिला
विधायक केवल सिंह पठानिया के एक सवाल के जवाब में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार के शासनकाल के आखिरी साल में शराब की दुकानों की नीलामी से 1296.93 करोड रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ था जबकि वर्तमान सरकार में पहले साल में ही 1825 करोड़ रूपए का राजस्व शराब की दुकानों से एकत्र करने का लक्ष्य रखा है। यह बढोतरी 40 फीसदी है। उन्होंने कहा कि अभी तक 1301 करोड़ रूपए का राजस्व 25 सितंबर तक एकत्र कर लिया गया है। इसमें 24 फीसदी की अभी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीजेपी सरकार के पांच साल के शासनकाल में शराब की दुकानों से राजस्व में सिर्फ 11 फीसदी की बढोतरी हुई थी। इससे पूर्व केवल सिंह पठानिया ने एक प्रतिपूरक सवाल के माध्यम से आरोप लगाया कि पूर्व बीजेपी सरकार के शासनकाल के दौरान शराब की दुकानों की कोई नीलामी नहीं हुई थी जिस कारण राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हुआ।
यह भी पढ़े:15वें वित्त आयोग के सामने सही तथ्य नहीं रख पाई जयराम सरकार: मुकेश