-
Advertisement
डाॅ राजेश बोले, कांगड़ा घाटी रेल ठप पर बीजेपी सांसद मौन
धर्मशाला। प्रदेश (Himachal Congress Treasurer) कांग्रेस कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) ने बीजेपी पर निचले हिमाचल के 4 जिलों कांगड़ा, चंबा, मंडी व हमीरपुर को रेलवे कनेक्टिविटी में पछाड़ने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले बीते जुलाई माह से पठानकोट- जोगिंदरनगर रेलवे लाइन पर ट्रेन नहीं चल रही है। इससे इन क्षेत्र के हज़ारों कर्मचारी, छात्र, किसान और बागवान प्रभावित हो रहे हैं। लेकिन, केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी और कांगड़ा-चंबा व हमीरपुर के सांसदों (BJP MP) को कोई चिंता ही नहीं है ।
रेल मार्ग के माध्यम से हजारों श्रद्धालु करते है सफर
पठानकोट से जोगिंदरनगर रेल मार्ग (Pathankot to Joginder Nagar rail Route) के माध्यम से हर वर्ष हजारों श्रद्धालु इन दिनों शक्तिपीठों माता बज्रेश्वरी, मां चामुंडा व मां ज्वाला जी के दर्शनों के लिए पठानकोट से जसूर, फतेहपुर, जवाली, नगरोटा सूरियां और रानीताल से कांगड़ा होते हुए बैजनाथ व जोगिंदरनगर की तरफ जाते हैं। सस्ता और सुगम यातायात व्यवस्था होने के चलते अधिकतर लोग रेल मार्ग से ही आना-जाना पसंद करते हैं।
chtsih लोगों को मात्र वोट बैंक के रूप में देखती है
डॉ राजेश शर्मा ने कहा निचले हिमाचल को बड़ी सुविधा देने वाले कांगड़ा रेल मार्ग (Kangra Valley Rail) पर बरसात में पड़े छोटे-छोटे ल्हासों को हटाने और रेलवे लाइन की मरम्मत करवाने के लिए रेलवे पर दबाव बनाने के लिए ना तो बीजेपी के सांसद ध्यान दे रहे हैं और ना ही केंद्र सरकार गंभीर है। डॉक्टर राजेश शर्मा ने इसे बीजेपी की बड़ी विफलता बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हिमाचल के लोगों को मात्र वोट बैंक के रूप में देखती है। अगले साल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में जनता इस अनदेखी के लिए बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी।
यह भी पढ़े:मध्यप्रदेश के खातेगांव रैली में कांग्रेस नेताओं ने किया शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा