-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/10/khalistani.jpg)
Video : खालिस्तान जिंदाबाद नारों पर एफआईआर , दो संदिग्धों की पहचान
धर्मशाला। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के 5 मैच धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएंगे। सात अक्टूबर को वर्ल्ड कप का धर्मशाला में पहला मुकाबला बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच होगा। इसी के चलते बांग्लादेश की टीम मंगलवार को (Dharamshala) धर्मशाला पहुंची थी। आज अफगानिस्तान की टीम भी पहुंच जाएगी। इसी बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu) ने एक वीडियो बनाकर वायरल किया है। जिसमें खालिस्तानी समर्थक पन्नू धर्मशाला की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद (Khalistan Zindabad) के छापे लगने की बात कहता सुनाई दे रहा है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दो संदिग्ध नजर आए, जिनकी पहचान कर ली गई है। फुटेज में ऐसा देखा गया है कि संदिग्धों ने नारा लिखने के बाद तस्वीरें भी खींची।
![SP-Kangra-Shalini-Agnihotri](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/10/SP-Kangra-Shalini-Agnihotri.jpg)
आईसीसी वर्ल्ड कप मैच से पहले सनसनी
धर्मशाला में जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department in Dharamshala) की दीवार पर खालिस्तान लिखे नारों को मिटा दिया गया है। साथ ही कांगड़ा पुलिस ने आज सुबह इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और एफआईआर दर्ज कर ली है। लेकिन पन्नू का ये ऑडियो जिसे वीडियो की शेप दी गई है, ऐसे समय में सामने आया है जब धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मैच होने जा रहे है