-
Advertisement
इजराइल ने गाजा में बिजली की सप्लाई रोकी; अब दम तोड़ रहे घायल मरीज
गाजा। इजराइल पर हमास के हमले (Hamas Attack On Israel) के बाद गाजा (Gaza Strip) में बिजली की सप्लाई (Power Cut) रोक दी गई है। इससे अस्पतालों में घायल मरीजों की सांसें थमने लगी हैं। जीवनरक्षक उपकरणों (Ventilators) और ऑक्सीजन के सहारे सांसें ले रहे मरीज दम तोड़ रहे हैं। आलम यह है कि गाजा पट्टी इलाके में लोगों को खाने की भीषण किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पीने का पानी भी नहीं बचा है।गाजा इजराइल से घिरा हुआ है। ऐसे में उसे हर जरूरत पूरी करने के लिए इजराइल की तरफ देखना पड़ता है। इजराइल के रास्ते ही गाजा के लिए फ्यूल की भी सप्लाई (Fuel Supply) होती है। फ्यूल की कमी की वजह से गाजा का बिजली घर बंद हो गया है।
बिजली नहीं मिली तो और खबरा होगी हालत
फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि फ्यूल ना होने की वजह से गाजा में चिकित्सा सेवाएं खतरे में हैं। अगर तत्काल बिजली रीस्टोर (Power Restore) नहीं की गई तो मुसीबत खड़ी हो जाएगी। बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने वाली है। सबसे ज्यादा संकट आईसीयू (ICU) में है। यहां गंभीर मरीज हैं जो कि बिना बिजली और मशीनों के नहीं बच सकते। वहीं आईसीयू में दवाइयों की भी सप्लाई ठप हो गई है।