-
Advertisement
बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडर क्रैश होने से लापता हुए पायलट का शव बरामद
बैजनाथ। बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडर क्रैश (Paraglider Crash) होने से लापता हुए लखनाऊ के प्रशिक्षु पैराग्लाइडर पायलट (Trainee Paraglider Pilot) का शव बरामद कर लिया गया है। प्रथम जांच में पैराग्लाइडर से गिरकर मौत होना पाया जा रहा है। बचाव दल को पायलट के पैराग्लाइडर के पास ही उसका शव (Deadbody) बरामद हुआ है।
अंधेरे की वजह से नहीं मिला था पायलट
मृतक पायलट की पहचान उदय वर्मा (29) लखनऊ के रूप में हुई है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बचाव दल (Rescue Team) का कहना है कि शुक्रवार देर शाम अंधेरे की वजह से पायलट को ढूंढा ना जा सका।
यह भी पढ़े:डडौर चौक पर बनेगा फ्लाईओवर, ट्रैफिक जाम और हादसों से मिलेगा छुटकारा
पैराग्लाइडर क्रैश हो गया था
आपको बता दें कि उदय पंजाब के पायलट (Pilot of Punjab) इंस्ट्रक्टर गुरप्रीत से प्रशिक्षण ले रहे थे। फ्री फ्लायर के तौर पर पायलट उदय ने करीब 11:00 बजे बिलिंग से उड़ान भरी और बिलिंग घाटी के पीछे की तरफ उनका पैराग्लाइडर क्रैश हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद 12 सदस्यों का एक बचाव दल लापता पायलट की तलाश में भेजा गया था।