-
Advertisement
NIT हमीरपुर में छात्र की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
हमीरपुर। NIT हमीरपुर में एक छात्र की संदिग्ध (Suspicious) अवस्था में मौत हुई है। अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है क्योंकि छात्र (Student) रात को सोने के बाद सुबह बिस्तर पर मृत पाया गया। पुलिस (Police) मामले को लेकर जांच में जुटी है।
मृतक के घरवाले मौके पर पहुंचे
मृतक की पहचान, बिलासपुर (Bilaspur) के 22 वर्षीय सुजान शर्मा के रूप में हुई है। छात्र धौलाधार हॉस्टल के रूम नंबर 211 एम में रहता था। सुजान एमटेक प्रथम वर्ष का छात्र था। सुजान के घरवाले मौके पर पहुंच गए है। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार छात्र रात को NIT में चल रहे हिलफेयर कार्यक्रम (Hill Fair Program) में गया था उसके बाद वह हॉस्टल आ गया था।
यह भी पढ़े:सौली खड्ड पुल से नीचे गिरी इनोवा, पंजाब के दो युवतियां और एक युवक थे सवार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा, डीएसपी रोहिण डोगरा और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचे हुए हैं। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है, सारे पहलुओं पर जांच की जा रही है।