-
Advertisement
CM सुक्खू के बिलासपुर दौरे से पहले फाड़े स्वागत बैनर, युकां ने की निंदा
बिलासपुर। CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के बिलासपुर दौरे (Cm Sukhu Bilaspur Tour) से एक दिन पहले उनके स्वागत में लगाए गए बैनर और फ्लेक्स (Banner And Flex) को कुछ शरारती तत्वों ने फाड़ दिया है। शहर के सर्किट हाउस (Circuit House) की एंट्री के ठीक सामने एक बैनर लगाया गया था, जो मंगलवार को फटा हुआ मिला। जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने इस कृत्य की निंदा की है।
अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह किन लोगों की करतूत है। लेकिन इस घटना से शहर मे हंगामा मचा हुआ है। आपको बता दें कि CM सुखविंदर सिंह सुक्खू 25 अक्टूबर को बिलासपुर दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे राज्य के आपदा प्रभावित परिवारों (Himachal Rain Affected Families) को विशेष राहत पैकेज के तहत पुनर्वास (Rehibilitation) के लिए राहत राशि आवंटित करेंगे।
यह भी पढ़े:डरते हैं जयराम…थोड़ी शर्म है तो विधायकों को साथ लेकर जाएं और राहत पैकेज मांगें
ओछी हरकतों से बाज आएं विरोधी: ठाकुर
लेकिन CM के दौरे से पहले बैनर फ्लेक्स फाड़ने से मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा लिया है। जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि युवक कांग्रेस और एक अन्य कांग्रेस नेता के बैनर-फ्लेक्स फाड़े गए हैं। उन्होंने विरोधियों को चेताया है कि वे अपनी ओछी हरकतों से बाज जाएं।