-
Advertisement
धर्मशाला में 5 मैच पूरे होने पर HPCA अधिकारियों ने इंद्रूनाग में माथा टेका
धर्मशाला। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम (HPCA Stadium) में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के सभी 5 मैचों के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए के पदाधिकारियों ने रविवार को खनियारा स्थित इंद्रूनाग मंदिर (Indrunag Temple) में पूजा-अर्चना की। मंदिर में एचपीसीए सचिव अवनीश परमार, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह ठाकुर, निदेशक संजय शर्मा व विजय भंडारी पहुंचे थे।
मैचों के आयोजन से पूर्व भी एचपीसीए ने भगवान इंद्रूनाग की पूजा की थी और सफल आयोजन का आशीर्वाद मांगा था। मैच के दौरान भगवान इंद्रूनाग का पूरा आशीर्वाद रहा। हालांकि 17 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका व नीदरलैंड्स (SAvsNED) वाले मैच के दौरान थोड़ी बारिश (Rain) हुई थी, जिससे यह मैच 50 की बजाय 43 ओवर का किया गया था। बाद में मौसम ठीक हो गया था।