-
Advertisement
Air Ticket Booking | LTC | Govt Employees |
https://youtu.be/FZw3pJVRFSA
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के एयर टिकट बुकिंग को लेकर नियम में बदलाव किया है. पर्सनल और ट्रेनिंग डिपार्टमेंट ने लीव ट्रेवेल कन्सेशन -LTC सरकारी खाते पर हवाई टिकट बुक करने के निर्देश में संशोधन किया है. एक मेमोरडम में डीओपीटी ने कहा कि नियम में बदलाव उन लोगों के लिए है, जिनका अभी तक क्लेम नहीं मिला है और उनके पास ट्रेवेल एजेंट के माध्यम हुई एयर टिकट बुकिंग का कोई प्रूफ भी नहीं है जैसा कि 29 अगस्त 2022 के तहत प्रदान किया गया है. सरकार ने इन्हीं सभी समस्याओं को दूर करने और सरकारी कर्मचारियों की सुविधा के लिए नियम में बदलाव किया है