-
Advertisement
चम्बा: गोल्डन गर्ल सीमा ने नेशनल एथलेटिक्स में जीता 10 हजार मीटर का गोल्ड
चंबा। गोल्डन गर्ल चम्बा (Golden Girl Seema Of Chamba) की रहने वाली बेटी उड़नपरी सीमा ने एक और धमाका करते हुए गोवा में चल रही 37वीं नेशनल एथलेटिक्स (National Athletics) चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल जीता है। इस बड़ी उपलब्धि के लिए चम्बा के चुराह के रेटा गांव की रहने वाली सीमा को सभी लोग बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी सीमा ने कई स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीते हैं। इस बार गोवा में हो रही 37वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल हासिल करते हुए अपने जिले का नाम रोशन किया है।