-
Advertisement
इंजीनियरिंग कॉलेज रामपुर के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत पर उठाए परिजनों ने सवाल
हमीरपुर। महात्मा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज रामपुर (Engineering College Rampur) के स्टूडेंट साहिल की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत (Death) पर परिजनों (Family Members) ने सवाल उठाए हैं। हमीरपुर जिले के बगेहडा पंचायत की गांव पुआड से संबंधित मृतक साहिल के पिता पृथ्वी चंद ने आरोप लगाया है कि बेटे की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में रामपुर के महात्मा गांधी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने के दौरान 8 अक्टुबर 2023 को हुई लेकिन कॉलेज प्रशासन, (College Administration) पुलिस ने शव मां बाप को सौंप कर मामले में कोई छानबीन ना करते हुए चुप्पी साध ली है। वहीं, इस मामले में अब समाज सेवी रविंद्र डोगरा से मुलाकात कर मामले को प्रदेश सरकार तक उठाने की मांग रखी है। समाजसेवी रविन्द्र डोगरा ने भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है।
माता नीलम, बहन पलक का आरोप
पीड़ित परिवार में माता नीलम, बहन पलक का आरोप है कि कॉलेज (College) से चार दिवसीय टूयर काजा गया था परंतु साहिल की तबियत बिगड़ने पर दो दिन में ही उसे बिना डॉक्टरी सहायता के वापस भेज दिया। साहिल की बहन का कहना है कि रविवार को शाम 3:30 पर उसने अपने भाई से फोन पर बात की थी और पांच बजे फोन आया कि साहिल बेहोश है उसे अस्पताल ले जा रहे हैं।
पिता पृथ्वी चंद व दादा गिरधारी लाल का आरोप
फिर, फोन आया साहिल सिरियस (Serious) है जल्दी आओ और रात 2 बजे जब मां बाप खनेरी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों (Doctors) ने उसका शव मां बाप को सौंपते हुए बताया कि जब उसे अस्पताल लाया गया तो वह मर चुका था। पिता पृथ्वी चंद व दादा गिरधारी लाल का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन व पुलिस ने शव सौंप कर मामले में कोई छानबीन ना करते हुए चुप्पी साध ली जो कि बहुत हैरानी की बात है। उन्होंने मामले की जांच की मांग उठाई है।
यह भी पढ़े:NIT ड्रग केस में पांचवीं गिरफ्तारी, चंडीगढ़ से धराया नशे का सौदागर अंकुश
समाज सेवी रविंदर का कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने अभिभावकों से मुलाक़ात नहीं की और ना ही कोई पीड़ित परिवार के घर गया। कॉलेज प्रशासन के साथ-साथ प्रशासन, स्थानीय विधायक तक ने भी साहिल के बारे में कोई सुध नहीं ली है।