-
Advertisement
अग्निवीरों के लिए बड़ी खबरः रेगुलर सैनिक की तरह होगा क्राइटेरिया; सेना का पॉलिसी में बदलाव
देश के अग्निवीरों (Agniveer) के लिए एक बड़ी खुशखबरी (Great News) आई है। पहले जब भारतीय सेना (Indian Army) ने अग्निवीरों की भर्ती की, तो उनके आकलन का क्राइटेरिया रेगुलर सैनिक से ज्यादा टफ बना दिया गया। 4 साल तक आकलन के बाद ही अग्विीरों को सेना में रेगुलर करने का फैसला होना था लेकिन अब सेना ने इस पॉलिसी में बदलाव (Change in Policy) किया है। अब सेना ने अग्निवीर और रेगुलर सैनिक की योग्यता का आकलन करने का क्राइटेरिया एक जैसा किया है। यह नई पॉलिसी एजी ब्रांच की ओर से 31 अक्टूबर को जारी की गई। हालांकि इस बीच अग्निवीर का पहला बैच ट्रेनिंग पूरी कर अपनी यूनिट्स में पहुंच गया है।
रेगुलर सैनिक से कठिन था आकलन
अग्निवीर के लिए आकलन रेगुलर सैनिक (Regular Soldiers) से कठिन था। रेगुलर सैनिक के लिए 5000 फीट की ऊंचाई तक में 5 किलोमीटर की दौड़ (पूरे बैटल लोड के साथ) 25 मिनट में पूरी करने का मतलब एक्सिलेंट है। 26.30 मिनट में गुड और 28 मिनट में संतोषजनक है। अग्निवीर के क्राइटेरिया में इन तीन कैटिगरी के अलावा सुपर एक्सिलेंट भी जोड़ दिया गया था। यानी यह दौड़ 23 मिनट में पूरी करने पर वह सुपर एक्सिलेंट क्राइटेरिया में आएगा। वहीं, रेगुलर सैनिक के लिए कोई भी अगर 25 मिनट या उससे कम में दौड़ पूरी करता है तो वे सब एक्सिलेंट ही होंगे।