-
Advertisement
बेटी संग ऋषिकेश पहुंची एक्ट्रेस रवीना टंडन, भक्ति में डूबी आईं नजर
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस (Bollywood Famous Actress) में से एक हैं रवीना टंडन। रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने कई हिट फिल्में की हैं। फिलहाल, रवीना टंडन अपनी बेटी के साथ ऋषिकेश (Rishikesh) पहुंची हैं। यहां एक्ट्रेस भक्ति में डूबी दिखी। रवीन ने संतों संग गंगा आरती भी की।
पुजारियों के साथ गंगा आरती करते हुए दिखी
रवीना को ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन घाट पर पुजारियों के साथ गंगा आरती (Ganga Aarti) करते हुए देखा जा सकता है। बात की जाएं रवीना की लुक की तो वह हमेशा की तरह बेहत प्यारी लग रही थीं। रवीना ने रेड कलर का सूट पहना था और शॉल भी ओढ़ा हुआ था। रवीना भजन आरती करते हुए दिख रहीं हैं। रवीना के साथ उनकी बेटी राशा भी नजर आईं।
रवीना टंडन वर्क फ्रंट
रवीना के वर्क फ्रंट (Work Front) की बाम करें तो जल्द ही रवीना संजय दत्त, पार्थ समथान और खुशाली कुमार के साथ रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आएंगीं। इसके अलावा, वह ‘पटना शुक्लाट और मोस्ट अवेटेड मल्टी-स्टारर ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसे प्रोजेक्ट में भी काम कर रही हैं।
यह भी पढ़े:रिलीज से पहले ‘टाइगर 3’ का जलवा, एडवांस बुकिंग में कमा लिए इतने करोड़