-
Advertisement
त्योहारों पर जरा संभलकर करें ऑनलाइन शॉपिंग, ठगों ने लगाई है फील्डिंग
शिमला। त्योहार के सीजन में अब जबकि ऑनलाइन शॉपिंग में ऑफर्स (Lucrative Offers On Online Shopping ) की भरमार है, वहीं लोगों को तगड़े डिस्काउंट और 0% ब्याज पर लोन लेने का ऑफर खूब भा रहा है। लेकिन जरा संभलकर। अक्सर ऐसे लुभावने ऑफर्स के पीछे ठगों की फील्डिंग लगी होती है। ऐसे में कंपनी की प्रोफाइल (Profile) और उसकी विश्वसनीयता को जांचकर ही खरीदारी करें। हिमाचल के साइबर क्राइम सेल (Himachal Cyber Crime Cell) ने लोगों के लिए यह अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, किसी भी बंपर ऑफर पर क्लिक करते समय ग्राहकों को बेहद सावधान रहना चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि असली जैसा दिखने वाला ऑफर कोई ठगी का लिंक हो और इस पर क्लिक करते ही शातिर आपके बैंक खाते से राशि निकाल सकते हैं।
बचने के लिए करें यह काम
ठगने वाली वेबसाइटें कई बार फर्जीवाड़ा (Fraud) करने के लिए असली कंपनी के रूप-रंग और डिजाइन की कॉपी कर लेती हैं। इन पर क्लिक करते ही आपकी सारी गोपनीय जानकारी शातिरों के पास पहुंच जाती है। एसपी साइबर क्राइम रोहित मालपानी का कहना है कि दीपावली के त्योहारी सीजन में किसी भी कंपनी का ऑफर स्वीकार करने से पहले कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) की अवश्य जांच कर लें। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि कुछ शंका हो, तो कंपनी के आसपास की शाखा या शोरूम पर जाकर ऑनलाइन बाजार के लिए दिए जा रहे ऑफर की जानकारी जरूर लें। इससे ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार के दामों में आ रहे अंतर और फायदे के बारे में बेहतर जानकारी भी मिल जाएगी।