-
Advertisement
Road | Safety | Campaign |
हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा रोड सेफ्टी अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसी कड़ी के तहत हमीरपुर में भी आने वाले 10 दिनों सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिसमें शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के साथ परिवहन विभाग मिलकर सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न गतिविधियां चलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। हमीरपुर जिला में रोड सेफ्टी अभियान के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है जो जिले के 24 स्थानों में लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देंगी।