-
Advertisement
ज्वालामुखी: अधेड़ की गला रेतकर हत्या, शव को सड़क पर फेंका; दहशत में लोग
ज्वालामुखी। कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी (Jwalamukhi) उपमंडल के अधीन दोधरू सडक़ के पास शनिवार को एक व्यक्ति का शव मिलने (Body Found) से दहशत फैल गई। शव की गुरदयाल पुत्र रत्न चंद उम्र 52 वर्ष निवासी दोधरु के रूप में हुई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि किसी व्यक्ति ने गुरदयाल का गला रेतकर शव को सडक़ (Roadside) पर फेंक दिया। थाना प्रभारी खुंडियां और डीएसपी ज्वालामुखी जांच में जुटे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।