-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री और पंजाब के CM के बीच मुलाकात का यह है खास राज
ऊना (सुनैना जसवाल)। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM of Himachal) ने रविवार को जालंधर में पंजाब के सीएम भगवत सिंह मान (Punjab CM Bhagwant Mann) से मुलाकात कर बसों की आवाजही को बढ़ाने, नशे की समस्या को रोकने और अवैध माइनिंग (Illegal Mining) की समस्या पर मिलकर एक्शन लेने जैसे कई मुद्दों पर बात की। सीएम भगवत सिंह मान ने भी इन अहम मसलों पर गंभीरता के साथ विचार विमर्श करने का भरोसा दिलाया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब के सीएम के साथ विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई है।
बसों की आवाजाही बढ़े
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब और हिमाचल धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। लाखों श्रद्धालु आते हैं। उन्हें हम बेहतर यातायात की सुविधा दें, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। धार्मिक पर्यटन को लेकर HRTC और पंजाब रोडवेज की बस सेवा का आदान-प्रदान अधिक हो।
यह भी पढ़े:इंतकाल के मामले निपटाने में कांगड़ा नंबर वन, मंडी-शिमला दूसरे नंबर पर
नशे और अवैध माइनिंग का मामला भी उठा
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बढ़ता नशा (Drug Trafficking) देवभूमि को अपनी चपेट में ले रहा है। पंजाब से नशा तस्कर बड़ी संख्या में आते हैं। ऐसे में दोनों प्रदेशों को नशे के विरुद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही करनी होगी। सीएम भगवान मान ने भी इस चिंता को वाजिब मानते हुए समस्या के हल के लिए सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा पंजाब के साथ अवैध खनन के मामले को भी उठाया गया है। अवैध खनन पर रोक के लिए पंजाब भी जिम्मेदारी के साथ कार्यवाही करें तो निश्चित रूप से इस पर अंकुश लगाया जा सकता है।