-
Advertisement
Guava fruit/Hamirpur/horticulture department
/
HP-1
/
Dec 06 20231 year ago
बजंर पड़ी भूमि पर अमरूद के हजारों फलदार पौधे लहलहराने के साथ अब फल भी आने लगा है जिसे देखकर बागबानों के चेहरे खिल गए है। हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में बीड बगेहडा गांव में 30 कनाल बंजर भूमि पर बागबानों ने उद्यान विभाग के सहयोग से अमरूद के पौधों का प्रोजेक्ट लगाकर मुनाफा कमाया जा रहा है। बीड बगेहडा गांव के छह किसानों के द्वारा बंजर भूमि पर अमरूद के पौधों को लगाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ किया जा रहा है।
Tags