-
Advertisement
संजौली में अग्निकांड: 40 वर्षीय व्यक्ति झुलसा, ढारा जलकर राख
लेखराज धरटा/ शिमला। संजौली (Sanjauli) में गुरुवार देर रात नेपाली मूल के लोगों के ढारे में आग लग गई और ढारा जलकर राख हो गया। इस आगजनी (Fire Incident) में एक 40 वर्षीय व्यक्ति झुलस गया है, उसे उपचार के लिए IGMC शिमला ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया।
नेपाली के ढारे में आग लगी
जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 12 बजे कंवर पार्किंग इंजन घर संजौली में नेपाली (Nepali) के ढारे में आग लग गई। सूचना मिलने पर माल रोड़ तथा छोटा शिमला से फायर टेंडर (Fire Tender) मौके पर पहुंचे। रात करीब 1:00 बजे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में जाखू, पुत्र नर बहादुर नेपाली उम्र करीब 40 वर्षीय झुलस गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और आग से हुए नुकसान का पता संबंधित विभाग द्वारा आकलन करने के बाद चलेगा।
यह भी पढ़े:एक टीचर के सहारे चल रहा गढ़गांव स्कूल, बच्चों का भविष्य अंधेरे में