-
Advertisement
मंडी: जीप में ले जा रहे देवदार के 31 स्लीपर बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
संजीव कुमार/गोहर। जिले के नाचन वन मंडल में वन विभाग ने एक जीप में तस्करी (Smuggling) कर ले जाए जा रहे देवदार के 31 स्लीपर बरामद किए हैं। टीम ने लकड़ी (Forest Wood) और गाड़ी दोनों को जब्त कर वाहन मालिक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग नाचन की टीम को तस्करी की गुप्त सूचना पहले ही मिल गई थी। उसी के आधार पर बगस्याड के पास नाका (Check Post) लगाया गया। शनिवार सुबह जंजैहली से चैलचौक की तरफ जा रही जीप को जब टीम से तलाशी (Search) के लिए रोका तो उसमें से देवदार के 31 नग बरामद हुए।
60 हजार में खरीदी लकड़ी
जीप चालक के पास लकड़ी का कोई परमिट (Permit) नहीं था। लकड़ी की कीमत 2 लाख रुपये बताई गई है। आरोपियों का कहना है कि लकड़ी उन्होंने मगरू गला में किसी व्यक्ति से 60 हजार रुपये में खरीदी है। वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी और जीप को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों– देश राज पुत्र नागु राम निवासी सरन तहसील निहरी, जीप चालक व मालिक विवेक कुमार पुत्र मान सिंह निवासी जोहड़ और निशु पुत्र सुभाष निवासी नेहरा गाड़ा गुशैन को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस पेड़ काटकर लकड़ी बेचने वाले की तलाश कर रही है।