-
Advertisement
सोशल मीडिया मीट में बोलीं कंगना: RSS की विचारधारा मेरी सोच से मिलती है
सुभाष/ बिलासपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangna Ranaut) ने मंगलवार को यहां एक सोशल मीडिया मीट (RSS Social Media Meet) को संबोधित करते हुए पहले तो आरएसएस की जमकर तारीफ की और कहा कि मेरी विचारधारा संघ से मिलती है। कंगना इस मीट में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थीं। बता दें कि इस सोशल मीट का आरएसएस के प्रचार प्रमुख सहित 100 सोशल मीडिया क्रिएटर्स (Social Media Creators) ने भाग लिया। मीट का मुख्य उद्देश्य विभिन्न आयामों में सक्रिय प्रभावकों (Influencers) को एक मंच के माध्यम से एकत्रित करना, राष्ट्र, समाज और प्रदेश के लिए सार्थक संवाद पर बल देना था।
पीएम मोदी को बताया असाधारण
इससे पहले भी कंगना रनौत बीजेपी के टिकट पर हिमाचल या पंजाब से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी है। अपने संबोधन में कंगना ने पीएम मोदी को असाधारण बताते हुए कहा कि देश में 70 साल में जो नहीं हो सका, वह उन्होंने 10 साल में ही कर दिखाया। कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले के भांबला की रहने वाली हैं। हालांकि, उन्होंने मनाली में भी घर बनाया है। वहां अक्सर आती जाती रहती हैं।
यह भी पढ़े:गुड न्यूज: अब जल्दी ही सोलनवासियों को मिलेगा ओपन एयर थिएटर का मजा