-
Advertisement
सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस का शिमला से ऊना तक केंद्र के खिलाफ हल्लाबोल
संजू/शिमला। संसद की सुरक्षा में सेंध (Breach Of parliament Security) और इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान (Statement From Home Minister Amit Shah) की मांग कर रहे विपक्ष के 146 सांसदों के निष्कासन के खिलाफ कांग्रेस शुक्रवार को सड़कों पर उतर आई। कांग्रेस ने इस लोकतंत्र की हत्या बताते हुए शिमला से लेकर ऊना (Congress Staged Agitation From Shimla To Una) तक जोरदार प्रदर्शन किया। शिमला शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि विपक्ष के इतने सांसदों को संसद से निलंबित किया गया। यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की चाल है कि विपक्ष को संसद से दूर रखकर मनमानी की जाए। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने सांसदों के निलंबन को काला अध्याय करार देते हुए केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैये (Autocratic Attitude) का आरोप लगाया।
ऊना: एमसी पार्क के बाहर प्रदर्शन
ऊना जिला मुख्यालय के एमसी पार्क (MC Park) के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सतपाल रायजादा ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या (Murder Of Democracy) करने का आरोप लगाते हुए तानाशाही करने की बात कही। पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार का यह रवैया लोकतंत्र के खिलाफ है और उसे किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा।
लोकतंत्र की हत्या सहन नहीं करेंगे: रामलाल
बिलासपुर (Bilaspur) में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन की अगुवाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान ने की। इस दौरान पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा कि संसद में सांसदों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरेआम लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। इसे सहन नहीं किया जाएगा।
सोलन: निलंबित सांसदों की जल्द बहाली हो
सोलन (Solan) के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कांग्रेस की बैठक करने के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवकुमार ने केंद्र सरकार को चेतावनी देजे हुए कहा कि अगर निलंबित सांसदों को जल्द बहाल नहीं किया गया तो पूरे देश में कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन (Violent Agitation) करने पर मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।
हमीरपुर में भी प्रदर्शन
हमीरपुर के गांधी चौक (Gandhi Chowk Of Hamirpur) पर जिला कांग्रेस कमेटी ने विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन दिया। केसीसी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने कहा कि 142 विपक्षी सांसदों को बर्खास्त करने के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार लोकतंत्र के हिसाब से काम नहीं कर रही है और तानाशाही रवैये से फैसले लिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:हिमाचल विधानसभा सत्र के बाद सुक्खू सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी तय
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group