-
Advertisement
मनोरोग से पीड़ित चंबा की बेटी का हुआ रेस्क्यू, अस्पताल में किया भर्ती
सुभाष महाजन/चंबा। जिले के तड़ोली गांव की रहने वाली मानसिक रोग से पीड़ित 21 वर्षीय युवती (Mantally Challange Women) को बड़ी जद्दोजहद के बाद रेस्क्यू (Rescued) कर चंबा मेडिकल कॉलेज (Chamba Medical College) में भर्ती करवा दिया गया। गांव के पंचायत प्रधान राज कुमार और जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी के सहयोग और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में युवती को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम (Team Of Doctors) उसकी निगरानी कर रही है।
सोशल मीडिया पर दो दिन पहले युवती का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था। उसके पिता का 6 माह पहले देहांत हो चुका है। घर पर मां चलने-फिरने में असमर्थ नहीं हैं। युवती का रेस्क्यू करने वाली जिला परिषद अध्यक्ष (District Council President) नीलम कुमारी ने बताया कि युवती की हालत बहुत खराब थी। उसने कई दिनों से नहाया भी नहीं था। गांव की आशा कार्यकर्ता और महिलाओं की मदद से उसे नहला-धुलाकर अस्पताल ले जाया गया। इस मौके पर डीसी चंबा (DC Chamba) अपूर्व देवगन भी मौजूद थे।
जांच में सामान्य पाई गईं युवती
नीलम कुमारी ने बताया कि परिवार उसे एक कमरे में ठूंसकर रखता था, क्योंकि वह अक्सर बाहर निकल जाती थी। उसे एक छेद से भोजन दिया जाता था। उसके पास पहनने के लिए साफ-सुथरे कपड़े भी नहीं थे। उपायुक्त चम्बा अपूर्व देवगन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज चम्बा में युवती का ईसीजी और अल्ट्रासाउंड के साथ स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न परीक्षण (Test) करवाए गए हैं। इसके बाद एमडी (मेडिसिन), स्त्री रोग विशेषज्ञ ने उसकी शारीरिक जांच की और वह प्रथम दृष्टया रिपोर्ट सामान्य पाई गई है। फिलहाल, वह मेडिकल विशेषज्ञों की निगरानी में है। युवती के इलाज के लिए हरसंभव सहायता की जाएगी। उसकी मां सविता को भी विधवा पेंशन (Widow Pension) प्रदान करने के बारे आगामी कार्यवाही की जा रही है।