-
Advertisement
पहली बार शिमला आएंगे बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर, इस मूवी की होगी शूटिंग
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) पहली बार पहाड़ों की रानी शिमला (Shimla) आने वाले हैं। एक्टर यहां अपनी मूवी की शूटिंग के लिए आएंगे। उनके साथ एक्टर उत्कर्ष शर्मा, कॉमेडियन राजपाल यादव और एक्ट्रेस सिमरजीत कौर भी 10 जनवरी को हिमाचल आएंगीं। शिमला के मालरोड, मशोबरा, नालदेहरा और फागू में मूवी की शूटिंग की जाएगी। मूवी में एक्टर नाना पिता का रोल निभाएंगे।
जर्नी मूवी की शूटिंग
प्रोडक्शन के प्रबंधक विकास बहल ने बताया कि जर्नी मूवी (Journey Movie) की शूटिंग के लिए एक्टर नाना पाटेकर, राजपाल यादव, उत्कर्ष शर्मा और सिमरजीत कौर शिमला आएंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए प्रदेश सरकार की ओर से काफी सहयोग मिल रहा है।
यह भी पढ़े:बेटी की शादी में आमिर खान ने एक्स वाइफ को किया KISS, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
मुश्किलों भरा बीता शुरुआती जीवन
आपको बता दें कि एक्टर नाना पाटेकर का शुरुआती जीवन (Early Life) काफी मुश्किलों भरा बीता है। जब वह छोटे थे तो स्कूल जाने के बाद मुंबई के चूनाभट्टी में काम करने जाते थे। परिवार में 7 भाई बहन थे जिनमें 5 की मौत हो गई। शादी हुई तो दो साल बाद ही उनके बेटे का निधन हो गया। नाना पाटेकर फिल्मों में आने से पहले थिएटर में काम करते थे। एक बार उनके एक नाटक को देखने मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल आईं। स्मिता पाटिल नाना की एक्टिंग से बेहद प्रभावित हुईं और उनसे बॉलीवुड में एक्टिंग करने के लिए कहा जिसके बाद नाना फिल्मों में आ गए, बाद में दोनों ने गमन फिल्म में साथ काम भी किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

