-
Advertisement
बद्दी पुलिस में तैनात होंगे ट्रैफिक वॉलंटियर, इस तरह करें आवेदन
रविंद्र चौधरी/ बद्दी। हिमाचल पुलिस की ट्रैफिक वॉलंटियर योजना (Traffic Volunteer Scheme) के तहत अब बद्दी पुलिस में भी पायलट आधार (Pilot Basis) पर निःशुल्क ट्रैफिक वालंटियर नियुक्त किए जांएगे। योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को स्वैच्छिक रूप से सेवाएं देने के लिए नियुक्त किया जाएगा। इन्हें यातायात के बेहतर प्रबंधन, सड़क सुरक्षा और जन जागरूकता पैदा करने में बद्दी पुलिस (Baddi Police) की मदद करनी होगी।
योजना से जुडने में इच्छुक व्यक्ति 31 जनवरी तक अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में आवेदन जमा करवा सकते हैं। इसके बाद उप मंडल पुलिस अधिकारी उन्हें बातचीत के लिए बुलाएंगे और सत्यापन (Verification) करेंगे। पुलिस अधीक्षक बद्दी की मंजूरी के बाद ट्रैफिक वॉलंटियर की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। ट्रैफिक जन जागरूकता के लिए योजना में लड़कियों और महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
नियुक्ति के नियम तथा मापदंड
• आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से कम या 30 वर्ष से अधिक न हो।
• आवेदक के पास यातायात को नियंत्रित करने और यात्रियों को जागरूक करने की शारीरिक और मानसिक क्षमता होनी चाहिए।
• आवेदक को यातायात संबंधी नियमों (Traffic Rules) की जानकारी होनी चाहिए।
• आवेदक के खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए ।
• आवेदक हिमाचल Traffic Volunteer Scheme में स्वेच्छा से जुड़ना चाहता/चाहती है। जिसके लिए वह किसी भी वेतन/मानदेय, सरकारी सेवा या अन्य किसी शासकीय लाभ हेतु दावा नहीं करेगा/ करेगी।
• अंग्रेजी या हिन्दी भाषा और यातायात संकेत का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
• आवेदक की छवि अच्छी होनी चाहिए।
• आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10+2 या उसके समकक्ष हो ।
• आवेदन फार्म अपने नजदीकी पुलिस थाना से प्राप्त कर सकते हैं।
• अधिक जानकारी के लिए कार्यालय पुलिस अधीक्षक में दूरभाष नंबर 01795-271350 पर संपर्क करें।