-
Advertisement
Rabi crops/dense mist /farmers
घनी धुंध और कोहरे के चलते इस बार रबी फसलों पर दोहरी मार पड़ रही है। हालत यह है कि अन्नदाता किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऊना जिला में भयंकर सर्दी के बीच हालत ऐसी है कि पानी भी जमने लगा है, इन परिस्थितियों के बीच हरी भरी फसलों का बच पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। आमतौर पर जंगली क्षेत्र में घास आदि पर पड़ी ओस बर्फ के रूप में सफेद चादर का रूप ले रही है। वहीं लंबे अरसे से बारिश का नहीं होना गैर सिंचित क्षेत्र के लिए और भी चिंता का विषय बना हुआ है।