-
Advertisement
मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म जोराम को मिली ऑस्कर लाइब्रेरी जगह
मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म जोराम(Zoram) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। बाजपेयी की इस फिल्म को ऑस्कर लाइब्रेरी (Oscar Library) जगह मिली है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज लाइब्रेरी( Academy of Motion Picture Arts and Sciences Library) ने सर्वाइवल थ्रिलर को अपने पॉपुलर कोर कलेक्शन में जोड़ा है। मनोज बाजपेयी ने जोराम को ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल किए जाने पर कहा कि ये एक बहुत अच्छी खबर है, जो हमारे पास आई है। मैंने कभी भी वेलिडेशन के लिए काम नहीं किया। मैं सिर्फ अपने पैशन के लिए काम करता हूं।
Here's another page-turning triumph for #Joram! The screenplay becomes a cherished chapter in the core collection of the Academy of Motion Picture Arts and Sciences library.#Oscar@ZeeStudios_ @Mdzeeshanayyub @nakdindianfakir @Makhijafilm @nowitsabhi #SmitaTambe @TannishthaC… pic.twitter.com/D7o0He1pSE
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) January 12, 2024
फिल्म जोराम में ना केवल मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने एक्टिंग की है, बल्कि वह फिल्म को मेकर्स तक पहुंचाने और इसे भारत में रिलीज कराने में भी शामिल थे। देवाशीष मखीजा द्वारा लिखित और निर्देशित, अनुपमा बोस और मखीजा फिल्म के सहयोग से ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म जोरम में मनोज बाजपेयी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, स्मिता तांबे और तनिष्ठा चटर्जी का शानदारअभिनय है। 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जोरम एक सरवाइवल ड्रामा फिल्म है। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एक आदिवासी का रोल निभाया है। फिल्म में उनके किरदार का नाम दसरू है। जिसपर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया जाता है, जिसके बाद वह अपनी 3 महीने की बेटी के साथ मुंबई से गांव भागने की कोशिश करता है।
यह भी पढ़े:मुनव्वर के इल्जामों पर भड़कीं Ex-Girlfriend नाजिला, बोलीं….‘शर्म करो’
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group