-
Advertisement
EEMIS पोर्टल से जुड़े 482 नियोक्ता, 209 कैंपस इंटरव्यू में आए 6 हजार उम्मीदवार
संजू/ शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते 1 अगस्त को खुले EEMIS पोर्टल ने रोजगार देने वाले नियोक्ताओं (Employers) और रोजगार पाने वाले बेरोजगारों (Unemployed), दोनों को ही अपनी जरूरत पूरी करने की प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है। इसका नतीजा यह है कि अभी तक 482 नियोक्ता इस पोर्टल से जुड़ चुके हैं। उन्होंने 209 कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) लिए और इनमें 6 हजार से ज्यादा बेरोजगारों ने भाग लिया। पोर्टल में नियोक्ताओं के लिए भर्तियों की जानकारी को आसानी से डाउनलोड करने की सुविधा है। पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से नियोक्ताओं और उम्मीदवारों दोनों का मार्गदर्शन करने के लिए यूट्यूब वीडियो लिंक (You Tube Link) भी उपलब्ध है। पोर्टल से सीधे आवेदकों को एसएमएस (SMS facility) सूचना की सुविधा से नियोक्ता कंपनियों को फायदा है।
यह भी पढ़े:कैबिनेट: PWD, IPH विभागों में होंगी भर्तियां, 100 बेड का होगा सुजानपुर अस्पताल
योजनाओं का लाभ भी मिलेगा
पोर्टल में बेरोजगार युवाओं को अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड (Upload) करने और पंजीकरण की सुविधा भी मिली है। उम्मीदवार तीन प्रमुख योजनाओं, कौशल विकास भत्ता योजना 2013, बेरोजगारी भत्ता योजना 2017 और औद्योगिक कौशल विकास योजना 2018 का लाभ ले सकते हैं।