-
Advertisement
ऊना में स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव, 10 से तीन बजे तक खुलेंगे
सुनैना जसवाल/ ऊना। प्रदेश के मैदानी इलाकों धुंध व कोहरे (Mist and Fog) का कहर जारी है, जिसके चलते सुबह सवेरे स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। ऊना जिला में सुबह के समय धुंध व कोहरे को देखते हुए प्रशासन (Administration) ने बड़ा फैसला लिया है। जिला में सभी सरकारी व निजी प्राइमरी, मिडल व सेकेंडरी विद्यालयों का समय सुबह 10 से बाद दोपहर 3 बजे तक कर दिया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीसी ऊना राघव शर्मा (DC Una Raghav Sharma)ने बताया कि जिला में निरंतर पड़़ रही अत्यधिक ठंड के कारण स्कूली बच्चों (School Children)की स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने उप निदेशक उच्च शिक्षा की सिफारिश के उपरांत यह निर्णय लिया है। राघव शर्मा ने बताया कि कम किए गए समय की क्षतिपूर्ति प्रार्थना सभा तथा भोजन के समय को समाप्त कर पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश जिला के समस्त सरकारी व निजी प्राइमरी विद्यालयों में 22 से 31 जनवरी 2024 तक लागू होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group