-
Advertisement
Vidhayak Nidhi : सुख सरकार ने बहाल की विधायक निधि,दो जिलों को अभी करना होगा इंतजार
लेखराज घरटा / शिमला। हिमाचल की सुख सरकार ने विधायक निधि (Himachal Sukh government Restored Vidhayak Nidhi) को बहाल कर दिया है। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। ये विधायक निधि दस जिलों के लिए जारी हुई हैं,जबकि दो जिलों लाहुल-स्पीति व किन्नौर (Lahaul-Spiti and Kinnaur) को अभी इससे बाहर रखा गया है। चतुर्थ किस्त के रुप में 3429.30 लाख की निधि प्रदेश के दस जिलों के लिए जारी हुई है। इसके साथ ही विधायक निधि को लेकर मचा बवाल शांत हो गया है। बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि विधायक निधि की किस्त जारी कर दी गई है और इसके उपरांत बीजेपी के सभी विधायक वार्षिक योजना बैठको में नियमित रूप से भाग लेंगे और अपने-अपने क्षेत्र की प्राथमिकताओं को सरकार के समक्ष रखेंगे।
बीजेपी विधायक दल के दबाव में लिया निर्णय
इसी बीच बीजेपी विधायक दल के सचिव रणधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी विधायक दल के दबाव के चलते आखिर वर्तमान कांग्रेस सरकार ने विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023.24 की अंतिम किस्त जारी कर दी है। यह निर्णय सरकार ने पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के दबाव में आकर लिया। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा विधायक क्षेत्र विकास निधि की अंतिम किस्त अब तक जारी नहीं हुई थी इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बड़ा मोर्चा खोल था। इसलिए बीजेपी विधायकों ने वर्चुअली बैठक कर निर्णय लिया था कि सीएम की अध्यक्षता में होने वाली विधायक प्राथमिकता बैठक (Annual Planning Meetings) में विरोध स्वरूप बीजेपी के 25 विधायक शामिल नहीं होंगे। इसलिए जयराम ठाकुर ने मांग की थी की सरकार 28 जनवरी तक विधायक क्षेत्र विकास निधि जारी करे। अन्यथा 29 व 30 जनवरी को होने वार्षिक प्लानिंग बैठको में बीजेपी विधायक भाग नहीं लेंगे।
बीजेपी विधायक दल की बैठक 29 को
रणधीर शर्मा ने कहा कि जैसे विधायक निधि की किस्त जारी कर दी गई है और इसके उपरांत (BJP) बीजेपी के सभी विधायक वार्षिक योजना बैठको में नियमित रूप से भाग लेंगे और अपने.अपने क्षेत्र की प्राथमिकताओं को सरकार के समक्ष रखेंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक 29 जनवरी 2024 को शाम सात बजे सर्किट हाउस शिमला में नेता प्रतिपक्ष (Jairam Thakur) जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में 14 फरवरी से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर विस्तृत चर्चा भी की जाएगी और एक ठोस रणनीति भी तय की जाएगी।