-
Advertisement
लापता व्यक्ति का शव नाले से बरामद, गिरने से मौत की आशंका
एचके पंडित/नाहन। नाहन के अमरपुर मोहल्ला से लापता राजमिस्त्री मदन लाल का शव (Body) रविवार को पेट्रोल पंप पास जंगल में एक नाले बरामद हुआ। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज नाहन (Nahan Medical College) में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
फिलहाल मौत के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि ढांक से गिरकर उसकी मौत हुई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। 21 जनवरी की शाम शहर के अमरपुर मोहल्ला से राजमिस्त्री मदनलाल अचानक लापता (Missing) हो गए थे। पहले मृतक के परिजनों ने अपने स्तर पर ढूंढने के प्रयास किए। बाद में सदर थाना नाहन में इनकी गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई।
रविवार को परिवार के सदस्यों को ओर से मोहल्ला गोविंदगढ़ के युवकों की मदद से सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा था, इसी दौरान शव बरामद हुआ। एएसपी सिरमौर सोमदत्त शर्मा ने बताया कि रविवार को पेट्रोल पंप पास जंगल से लापता मदनलाल का शव बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस आगामी छानबीन में जुटी है।